पिथौरागढ़: बड़ी खबर प्रदेश के पिथौरागढ़ जनपद से सामने आई है। जहां पर शुक्रवार दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है।
आपको प्रबंधन विभाग ने भी अबम अपडेट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में भूकंप का केंद्र था। गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार यह भूकंप इलाके में करीब एक बजे के समय महसूस किया गया है।
इसका प्रभाव पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्र में अनुभव किया गया। बता दें कि जिले के थल, तेजम, नाचनी, बंगापानी,अस्कोट में जब भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए तो वे आनन फानन अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। उत्तराखंड में भूकंप के झटके समय समय पर महसूस किए जाते रहे हैं। विज्ञानियों की मानें तो पहाड़ों में कई जगहें भूकंप के लिए संवेदनशील हैं।