हल्द्वानी: शहर के प्रतिष्ठित स्कूल एडुमाउंट इंटरनेशनल स्कूल में टीचर्स के लिए वैकेंसी निकली हैं। इंग्लिश मीडियम स्कूल को टीचर की आवश्यकता है। बता दें कि आप में से कोई भी आसानी से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके लिए तमाम योग्यताएं, वेतन मान, अप्लाई करने के तरीके इस खबर में नीचे लिखे हैं। यूरो किड्स यानी एडुमाउंट स्कूल के बारे में सारी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर मिल सकती है।
- आवश्यकता : अध्यापिका (अंग्रेजी मीडियम स्कूल)
शैक्षिक योग्यता : साइंस से ग्रेजुएशन/मैथ्स से पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड/D.El.Ed और टीईटी
वेतन मान : ₹ 7000 से ₹ 10000
- आवश्यकता : सह अध्यापिका (अंग्रेजी मीडियम)
शैक्षिक योग्यता : साइंस में ग्रेजुएशन, एनटीटी/ECCED के साथ ग्रेजुएशन
वेतन मान : ₹ 6000 से ₹ 7000
नोट : अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को अंग्रेजी बोलने में समर्थता होनी चाहिए।
आप में से जो लोग भी आवेदन देना चाहते हैं, वे अपने तमाम प्रमाणपत्र स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.edumount.org पर जा कर अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अपना रिज्यूमे edumounthld@gmail.com और eurokidshld@gmail.com पर भेज सकते हैं।
