Dehradun News

देहरादून:प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर रोक, तीन साल से पहले नहीं बढ़ेगी फीस


Private school guideline: Dehradun: Uttarakhand:- वक्त के साथ शिक्षा का स्तर हर दिन बदलता जा रहा है। हर अभिवावक अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए अच्छे से अच्छे स्कूल की तलाश में है। ऐसे में शिक्षा के साथ साथ अतिरिक्त गतिविधियों में निपुणता दिखाने वाले निजी स्कूल सभी अभिवावकों की पहली पसंद बनते जा रहे है। परंतु निजी स्कूलों की बढ़ती मनमानी और फीस स्ट्रक्चर भी किसी से छिपा नहीं है। (Best Private schools In Uttarakhand)

तीन साल से पहले नहीं बढ़ेगी फीस

Join-WhatsApp-Group

शहर के निजी स्कूलों की इस ही मनमानी पर रोक लगाने के लिए अब शिक्षा विभाग द्वारा एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है। शिक्षा विभाग इन निजी स्कूलों पर लगाम कसने की तैयारी में है। बताते चलें कि शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार अब कोई भी निजी स्कूल तीन साल से पहले अपनी फीस में एक रुपया भी नहीं बढ़ा सकेगा। शुक्रवार को एमकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित स्कूलों की बैठक में रायपुर के बीईओ प्रेम लाल भारती ने साफ शब्दों में निजी स्कूलों अल्टीमेटम दिया है। ( Fees guideline for private schools)

स्कूलों का नियम कायदों से चलना जरूरी

उन्होंने कहा कि यदि कोई स्कूल फीस के मानकों की अनदेखी करता है तो शिक्षा विभाग उस विद्यालय की मान्यता भी निरस्त कर सकता है। साथ ही उन्होंने सख्ती से सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग के नियम कायदों के अनुसार चलने की हिदायत दी। बैठक में विभागीय अफसरों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि निजी स्कूलों में मानकों के अनुसार पढ़े-लिखे और ट्रेंड शिक्षक नहीं रखे जा रहे हैं। इसे लेकर भी बीईओ ने सख्त निर्देश देते हुए सभी स्कूलों को न्यूनतम अर्हता और ट्रेनिंग वाले शिक्षक ही रखने को कहा। बताया जा रहा है कि इसे लेकर जल्द ही स्कूलों में सर्वे भी किया जा सकता है।(Private School guidelines in Uttarakhand)

To Top