Uttarakhand News

उत्तराखंड:शिक्षा विभाग का अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, जारी हो गए हैं निर्देश


देहरादून: शिक्षा विभाग के अफसरों के लिए राहतभरी खबर है। लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे अधिकारियों के प्रमोशन होने जा रहे हैं। 11 उप शिक्षा अधिकारियों के खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षा मंत्री अनुमोदन कर चुके हैं। जबकि उप निदेशक से अपर निदेशक स्तर तक के अधिकारियों के प्रमोशन के लिए शिक्षा महानिदेशालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रधानाचार्य और हेडमास्टर के डेढ़ हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इन पदों को प्रभारी प्रधानाचार्य और हेडमास्टर बनाए जाने हैं। बता दें शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों के सबसे अधिक पद 35 पद खाली हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन पदों पर अधिकारी न होने से प्रभारी अधिकारियों को बैठाया गया है।  

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:देवभूमि की किसान बेटियां,लाखों की नौकरी छोड़कर नैनीताल में दो बहनों ने शुरू किया स्टार्टअप

यह भी पढ़े:कुंभ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले तक मिलेगा आरक्षित टिकट

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अनुसार उप शिक्षा अधिकारी से खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रमोशन के लिए विभाग की ओर से 11 अधिकारियों के लिए अनुमोदन मांगा गया था। जिस पर अनुमोदन कर दिया गया है। वहीं अन्य अधिकारियों के भी शीघ्र प्रमोशन के निर्देश दिए गए हैं। लंबे समय से शिक्षा विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन लटके हुए हैं।

जिसके चलते अधिकतर खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, मुख्य शिक्षा अधिकारियों, उप निदेशक, अपर निदेशक के पदों पर प्रभारी अधिकारी कार्यरत हैं। प्रमोशन के लिए जून वर्ष 2019 से डीपीसी न होने से विभागीय अधिकारियों में इसे लेकर नाराजगी थी। मंगलवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को स्कूलों में इनके खाली पदों पर प्रभारी प्रिंसिपल और हेडमास्टर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।  

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में कैसी है कोरोना वैक्सीन की रफ्तार, आंकड़े जारी, जाने अपने जिले का हाल

यह भी पढ़े:80 लाख की रुपए में बना रहा है टेस्ट ड्राइव रूट,पहले से ज्यादा TOUGH हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाना

To Top