Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बिंदुखत्ता में जंगली फल खाने से आठ बच्चों की तबीयत बिगड़ी, मचा हड़कंप


लालकुआं: एक लापरवाही व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा सकती है। बिंदुखत्ता से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां इंदिरानगर द्वितीय में आठ बच्चों ने जंगली फल जेट्रोफा का सेवन किया तो उनकी हालत बिगड़ गई। तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्होंने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि आठों बच्चे गौलागेट स्कूल से इंदिरानगर द्वितीय स्थित अपने घर आ रहे थे। तभी बच्चों ने गौला नदी किनारे झाड़ियों में लगे स्वाद में मीठे जहरीले जेट्रोफा खा लिए। इस फल को खाते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी होनी शुरू हो गई।

Join-WhatsApp-Group

वे किसी तरह घर पहुंचे तो घबराए परिजनों ने आसपास के लोगों को सूचित कर उन्हें 108 सेवा के जरिये उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताव पहुंचाया। पुलिस महकमे को जानकारी मिली तो वहां भी हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह को मौके पर भेजा।

बीमार बच्चों की सूची

चेतन थुवाल, उम्र 12 वर्ष
विकास कुमार, उम्र 10 वर्ष
चंदू थुवाल, उम्र पांच वर्ष
नेहा थुवाल, उम्र आठ वर्ष
कमल, उम्र सात वर्ष
सौरभ थुवाल, उम्र छह वर्ष
हर्षित राठौर, उम्र छह वर्ष
जानकी राठौर, उम्र आठ वर्ष

To Top