नैनीताल: बाबा नीम करौली के भक्तों के लिए दुखद समाचार (Sad news) है। बाबा के बड़े बेटे का लंबे समय से बीमार रहने के चलते निधन हो गया है। बीते रविवार को भोपाल में अनेग सिंह शर्मा ने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार (last rites) पूरी विधि विधान के साथ सुहास नगर (Suhas Nagar) में किया गया। बता दें कि सात माह पहले ही बाबा के छोटे बेटे का भी निधन हो गया था।
नैनीताल स्थित कैंची धाम (Kainchi Dham, Nainital) के संस्थापक बाबा नीम करौली (Baba Neem Karoli Maharaj) की महिमा के गुणगान पूरी सृष्टि करती है। देश विदेश के कोने कोने से भक्तजन धाम पहुंचते हैं। हर वर्ग के भक्तों को बाबा का आशीर्वाद नसीब होता है। भक्त अपने हर सुख दुख में बाबा को याद करते हैं। इस बार दोबारा बाबा के भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई है।
दरअसल बाबा के बड़े बेटे अनेग सिंह शर्मा (Elder son Aneg Singh Sharma) का भोपाल के एक अस्पताल में निधन हो गया है। कैंची धाम के सदस्य गिरीश तिवारी (Girish Tiwari Kainchi Dham) ने जानकारी दी और बताया कि अनेग सिंह शर्मा 95 साल के थे और काफी वक्त से बीमार थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने उपचार के दौरान आखिरी सांस ली।
बीते सोमवार शाम को सुहास नगर स्थित श्मशान घाट में अनेग सिंह का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। गिरीश तिवारी बताते हैं कि अनेग सिंह कैंची धाम आते जाते रहते थे। यहां से उनका विशेष लगाव था। गौरतलब है कि इससे पहले 28 अप्रैल 2021 को बाबा नीम करौली के छोटे बेटे नारायण शर्मा (Younger son Narayan Sharma) के छोटे बेटे नारायण शर्मा का भी निधन हो गया था। बता दें कि अब बाबा के परिवार में एक ही सदस्य हैं जो हैं उनकी बेटी गिरजा। गिरजा आगरा में रहती हैं।