
Betalghat: Police: Election Commission:बेतालघाट क्षेत्र पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी की घटना पर राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।
14 अगस्त को प्रमुख और उपप्रमुख के चुनाव के समय बेतालघाट में फायरिंग की गई थी, जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की और अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे गंभीर चुनावी उल्लंघन माना और अधिकारियों की जवाबदेही तय की। आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता ने आदेश जारी कर भवाली के सीओ प्रमोद कुमार साह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति शासन से की है। साथ ही बेतालघाट के एसओ अनीश अहमद को निलंबित करने तथा उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई शुरू करने की अनुशंसा की गई है।
यह कदम चुनावी माहौल में निष्पक्षता बनाए रखने और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्ती का संकेत माना जा रहा है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी तरह की हिंसा या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






