National News

ब्रेकिंग: चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव वाले राज्यों को पत्र लिखकर दिए हैं निर्देश


नई दिल्ली:2022 की शुरुआत के साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा जैसे प्रदेशों में चुनावी सरगर्मियां चरम पर हैं और ऐसे में चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव वाले राज्यों में कोरोना के टीकाकरण को लेकर राज्यों को पत्र लिखा है। चुनाव आयोग चाहता है की चुनाव से पहले राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य कोरोना के टीकाकरण पर विशेष तौर पर ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें की वैक्सीन की पहली डोज़ बढ़ाई जाए और साथ ही दूसरी डोज भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाई जाए।

आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के ऑमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग आगामी राज्यों में चुनाव को लेकर कुछ अहम फैसला ले सकता है जिसके बाद चुनाव टलने की अटकलें लगाई जा रही थी पर चुनाव आयोग ने चुनावों के टलने की खबर पर कोई मुहर नहीं लगाई और अब चुनाव वाले राज्यों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित कर दिया है की आगामी चुनावों की तारीख की घोषणा जल्द की जा सकती है।

Join-WhatsApp-Group

मणिपुर में टीकाकरण की रफ्तार को लेकर जाहिर की चिंता

चुनाव आयोग ने मणिपुर में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार और कम प्रतिशत को लेकर भी चिंता जाहिर की है। राज्यों को पत्र लिखकर जरूरी दिशानिर्देश एक अहम फैसला है जिससे कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य जरूरी कदम उठा सकें और वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाकर जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें।

To Top