Uttarakhand News

चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर जारी किया अपडेट, उत्तराखंड में शाम तक आ जाएंगे नतीजे


Election Commission: Counting: Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए तैयारी कर ली है। ताजा जानकारी के मुताबिक, मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फेंस करके बताया कि जम्मू कश्मीर में पिछले 4 दशक का सबसे ज्यादा मतदान हुआ ।

बता दें कि उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। उत्तराखंड में मतदान पहले चरण में हुआ था। 1 जून को 7वें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग संपन्न हुई थी। पूरे देश में 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे पहले लोकसभा चुनाव पोस्टल बैलेट की गणना होगी। सुबह 8:30 बजे से (ईवीएम) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के वोट गिने जाएंगे

Join-WhatsApp-Group

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा है कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से चार पर परिणाम काउंटिंग शुरू होने के 5 से 6 घंटे के अंदर आ जाएंगे। जबकि पौड़ी लोकसभा सीट पर काउंटिंग में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। इस रिजल्ट शाम 4 से 5 बजे तक आ सकता है। उत्तराखंड में 1 लाख पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है। EVM से 58 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले हैं। उन्होंने बताया कि काउंटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने 884 टेबल लगाई हैं।

To Top