हल्द्वानी: उत्तराखंड में चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ प्रत्याशी को चुनाव आयोग ने ऑनलाइन सुविधा की बात भी कही है। वेबसाइट तैयार हो गई है और आवेदन आने भी शुरू हो गए हैं। इस ऐप के जरिए चुनाव में उतरने वाले नेता जी, किसी तरह का आयोजन करना है या फिर चुनाव प्रचार करना हो तो वह इस एप में कर सकते हैं।
इसके लिए बार-बार ऑफिस के चक्कर काटने का झनझट खत्म होगा। यह एप चुनाव आयोग से संबंधित हर तरह की अनुमति देगी। अगर किसी का आवेदन स्वीकार नहीं होता है तो उन्हें कारण भी बताया जाएगा।
यह ऐप घर बैठे नामांकन करने की सुविधा भी दे रही है। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसलिए सख्त नियमों के बीच प्रत्याशियों को ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है। रिटर्निंग आफिसर ऋचा सिंह ने लोगों से ऐप का इस्तेमाल करने की अपील की है। जो लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं उन्हें भी इस एप का इस्तेमाल के बारे में बताया जा रहा है।