Loksabha Election 2024 Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति बनाकर अब उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी कर ली है। गुरुवार 29 फ़रवरी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन हुआ। गुरुवार रात 11 बजे शुरू हुई बैठक रात भर चली और सुबह 4 बजे समाप्त हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे। पिछले ही हफ्ते INDI गठबंधन ने दिल्ली समेत 5 अन्य राज्यों में अपने सीट बंटवारे की जानकारी सार्वजनिक की थी। इसी के चलते भाजपा ने भी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी अपने सांसद उम्मीदवारों के नामों पर अनुमोदन दे दिया है।
बताते चलें कि बैठक के बाद सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली में वर्त्तमान सांसदों का टिकट इस बार काट सकता है। इन सांसदों में पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर व उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस का भी नाम शामिल है। हालांकि दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, नई-दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से हर्षवर्धन और पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा के नामों पर संशय बना हुआ है।
INDI गठबंधन के सीट बंटवारे पर नज़र डालें तो 4 लोकसभा सीटों पर AAP और 3 सीटों पर कांग्रेस को टिकट दिया गया है अगर भाजपा अपने वर्त्तमान सांसदों का टिकट काटती है तो अपेक्षित समय से पहले ही नए नामों की घोषणा कर देगी। संभावना तो इस बात की भी लगाई जा रही है कि बैठक में सभी उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम निर्णय लिया जा चुका है और अब किसी भी समय उन नामों की घोषणा की जा सकती है।
पिछले लोकसभा चुनाव में भी चुनाव की तारीख आने से बस एक हफ्ता पहले भाजपा ने अंतिम 163 सांसदों की घोषणा की थी। साल 2024 लोकसभा के लिए भाजपा ने प्लान 400 रखा है और उसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए नए प्रत्याशियों को भी मैदान पर उतारा जा सकता है।