Nainital-Haldwani News

MBPG कॉलेज की पूर्व छात्र अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया बनी ग्राम प्रधान

Ad

Rashmi Lamgariya: Gram Pradhan: ओखलकांडा ब्लॉक की सुनी ग्राम पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत रश्मि लमगड़िया ने प्रधान पद पर जोरदार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशिकला लमगड़िया को 87 वोटों के अंतर से हराया। रश्मि को कुल 248 मत प्राप्त हुए, जबकि शशिकला को 161 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

रश्मि का राजनीतिक सफर कुमाऊँ के प्रतिष्ठित एमबीपीजी कॉलेज से शुरू हुआ था, जहां वे 2022 में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर आसीन रहीं। उन्होंने छात्र जीवन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और एबीवीपी के उम्मीदवार को हराकर अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया।

रश्मि की ग्राम पंचायत में यह जीत उनके सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव को दर्शाती है। उनकी सफलता को न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना जा रहा है, बल्कि इसे युवाओं की भागीदारी और शिक्षा की जीत भी कहा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि रश्मि जैसे युवा और शिक्षित नेतृत्व से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी। उनकी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब पंचायत स्तर की राजनीति में भी जागरूक और शिक्षित चेहरों की आवश्यकता को पहचाना जाने लगा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top