Election Talks

महिला वोटरों के जरिए संध्या डालाकोटी बदल सकती हैं समीकरण,लालकुआं में जनसंपर्क तेज


हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट पर सभी की नजर है यहां से कुल 13 प्रत्याशी मैदान पर उतरे हैं। कांग्रेस से टिकट वापस होने के बाद संध्या डालाकोटी निर्दलीय मैदान पर उतरी हैं और उनका चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा है। संध्या डालाकोटी ने चोरगलिया गौलापार और बिंदुखत्ता क्षेत्र में जनसंपर्क किया। उनकी कोशिश महिला वोटर्स को अपनी तरफ खींचने की है और इसी के तहत वह लगातार महिलाओं के बीच जाकर अपना विजन रख रही हैं। इसके अलावा उनके जनसंपर्क के दौरान महिलाओं की संख्या भी अधिक देखी जा रही है और माना जा सकता है कि संध्या डालाकोटी महिला वोटर्स के जरिए बड़े राजनीतिक दलों के समीकरण को बिगाड़ सकती हैं।

अपने चुनाव प्रचार में संध्या डालाकोटी किसी व्यक्ति विशेष पर निशाना साधने के बजाय अपने साथ हुए अपमान की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के लिए मैदान पर उतरी हैं और उनके समर्थन के वजह से ही वह आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी के विरोध में नहीं है ,क्योंकि हम नहीं चाहते कि समाज में नकारात्मक संदेश जाए। हम अपने काम से क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अगर 14 फरवरी को जनता उनके पक्ष में मतदान तो वह लालकुआं विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगी जिसकी चर्चा पूरे उत्तराखंड में होगी जहां मातृशक्ति घर चलाने के अलावा विधानसभा को भी चलाने में सहयोग करेगी।

Join-WhatsApp-Group
To Top