देहरादून: शनिवार देर रात को कांग्रेस से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 53 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। टिकट बंटवारे को लेकर चले मंथन से पहले यह बातें सामने आ रही थी कि कांग्रेस इस बार एक परिवार एक टिकट का फार्मूला अपना सकती है लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को कांग्रेस ने बाजपुर से टिकट दिया है तो वही उनके पुत्र व पूर्व में नैनीताल के विधायक रहे संजीव आर्य को भी टिकट दिया है। इस फैसले के बाद हरक सिंह रावत और अनुकृति गोसाईं को भी टिकट मिलने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
हल्द्वानी से कांग्रेस ने सुमित हृदयेश को टिकट दिया है तो वही जिले की रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।
उत्तराखंड में कांग्रेस ने पंजाब के बाद उत्तराखंड में भी यूपी वाला फेमस फॉर्मूला नहीं अपनाया जिसके तहत 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया। कांग्रेस ने करीब 5 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया।पंजाब में कांग्रेस के 86 उम्मीदवारों में सिर्फ 9 महिलाएं। पंजाब में कांग्रेस ने करीब 10% महिलाओं को टिकट दिया।