
देहरादून: दीपावली से पहले उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगने वाला है। यूपीसीएल ने अक्टूबर महीने के लिए फ्यूल पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट के तहत दरें जारी कर दी हैं…जिसके चलते 6 पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली महंगी हो गई है।
इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 26 से 104 रुपये तक की वृद्धि होगी। राज्य में लागू नई व्यवस्था के अनुसार बाजार से महंगी बिजली खरीदने की स्थिति में उपभोक्ताओं से अगले महीने के बिल में सरचार्ज वसूला जाता है।
दीपावली के दौरान खपत बढ़ने से यह असर और ज्यादा महसूस होगा। पिछले कई महीनों से उपभोक्ताओं पर बिजली दरों में लगातार सरचार्ज का भार पड़ रहा है और यह सिलसिला अक्टूबर में भी जारी रहेगा।
नई दरें (प्रति यूनिट बढ़ोतरी):
बीपीएल उपभोक्ता – 0.06
सामान्य घरेलू उपभोक्ता – 0.17
कॉमर्शियल – 0.24
सरकारी संस्थान – 0.23
औद्योगिक उपभोक्ता – 0.23
कृषि कार्य – 0.12
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 0.21
अस्थायी निर्माण – 0.26
मुख्य अभियंता जसवंत सिंह की ओर से FPPCA दरों के तहत सरचार्ज वसूली का आदेश जारी कर दिया गया है।






