Uttarakhand News

उत्तराखंड में सितंबर से बिजली के बिल में आएगी कमी


UPCL, electricity bill reduction:- अपनी बिजली के बिल से परेशान उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि उत्तराखंड में यूपीसीएल ने अगस्त महीने के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट दरों की बात सामने रखी है। इसके अनुसार बिजली के बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की जाएगी, जिसके कारण आने वाले महीने में उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कमी से राहत मिलेगी। (Electricity bills to get cheaper in september)

सितंबर में बिजली बिल से राहत की उम्मीद

Join-WhatsApp-Group

बता दिया जाए कि यूपीसीएल हर महीने बाजार से बिजली की खरीद करती है। इस खरीद का सीधा प्रभाव उपभोक्ताओं के बिल पर पड़ता है। इस अनुसार महंगी बिजली खरीदने पर बिल में प्रति यूनिट लागत बढ़ जाती है, जबकि सस्ती बिजली खरीदने से बिल में कमी होती है। इस साल की बात करें तो यूपीसीएल को अगस्त के लिए FPPCA दरों की घोषणा के अनुसार सितंबर के बिल में प्रति यूनिट छूट दी जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा राज्य को गैर आवंटित कोटे से मिलने वाली 100 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की अवधि को बढ़ा दिया है। बताते चलें कि पहले यह बिजली उत्तराखंड वासियों को 31 जुलाई तक मिल रही थी। परंतु अब सीएम धामी के अनुरोध के बाद यह बिजली 30 सितंबर तक जारी रहेगी। (FPPCA rates for Uttarakhand)

बिजली बिलों पर मिलेगी छूट

राज्य में गैर आवंटित कोटे चलते घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 15 से 41 पैसे तक की छूट मिलेगी। अघरेलू उपभोक्ताओं 60 पैसे तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी के बिल में 56 पैसे, जबकि प्राइवेट ट्यूबवेल के बिल में 18 पैसे तक की कमी होगी। कृषि गतिविधियों के लिए उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 26 पैसे की छूट मिल सकती है। इस के अलावा एलटी और एचटी इंडस्ट्रीज के बिल में भी 56 पैसे की छूट मिलेगी। मिक्स लोड और रेलवे ट्रैक्शन के बिलों में 52 पैसे की छूट और ईवी चार्जिंग स्टेशनों के बिल में 50 पैसे की छूट रहेगी।

To Top