Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में दो घंटे बिजली रही गुल, डेढ़ लाख लोग हुए परेशान


Haldwani news: Electricity Problem in haldwani: हल्द्वानी में इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ रही है। जहां एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। वहीं दूसरी और गर्मियां आते ही बिजली कटौती की समस्या का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी शहर में बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। कभी सुबह, कभी दोपहर तो कभी रात में बिजली गुल हो रही है। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। रविवार को भी शहर में बिजली न होने के वजह से शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ( Electricity problem in haldwani )

बिजली कटौती से डेढ़ लाख लोग परेशान

रविवार को ओवरलोडिंग के चलते कमलुआगांजा बिजलीघर की 132 केवी की लाइन में सप्लाई बंद रहने के चलते शहर के डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को दो घंटे बिना बिजली के रहना पड़ा। इस दौरान भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं के बिजली के उपकरण बंद रहे। जिसके चलते उनके हाल बेहाल हो गए। वहीं 13 बीघा फीडर को जाने वाली 11 केवी की लाइन में जंपर टूटने के चलते दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक रामपुर रोड, उत्तर उजाला, गौजाजाली क्षेत्र में बिजली की कटौती रही। ( Haldwani people did not get electricity for two hours )

Join-WhatsApp-Group

1500 परिवार बिजली कटौती से परेशान

बता दें कि रविवार को दिन में दो बजे सेंटपाल फीडर में लोड बढ़ने से सप्लाई बंद रहने पर 1500 परिवार गर्मी से परेशान रहे । विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार बिष्ट ने बताया कि दिन में जंपर टूटने और पिटकुल से 132 केवी लाइन में रोस्टिंग होने के चलते सप्लाई प्रभावित रही है। पिटकुल के जेई नवीन आर्या ने बताया कि ऊर्जा निगम के ट्रांसफार्मर ओवरलाेड होने से समस्या शुरू हुई है। इधर हल्द्वानी में भीषण गर्मी के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, मगर बिजली कटौती होने के वजह से लोगों का अपने घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है।

To Top