Uttarakhand News

उत्‍तराखंड में एक अप्रैल से बिजली की दरों में 4.5 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है


देहरादून: एक बार फिर घर चलाने के खर्चे में वृद्धी होने वाली है। ऊर्जा निगम बिजली की दर बढ़तोरी के मूड में है। ऊर्जा निगम ने कुल 4.5 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग इस पर अंतिम फैसला लेगा। बता दें कि हर साल एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ बिजली की नई दरें भी लागू होती हैं। बिजली दर बढ़ाने को लेकर ऊर्जा निगम ने प्रस्ताव भेजा है। नए वित्तीय वर्ष से बिजली की दरों में 4.5 प्रतिशत बढ़ाई जा सकती है।

इसके अलावा यूजेवीएनएल और पिटकुल भी दरों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रहा है। कुल मिलाकर 10.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग के पास आया है। इस पर जनसुनवाई भी संपन्न हो चुकी है। हालांकि  उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध उपभोक्ता कर रहे हैं। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से जन सुनवाई भी आयोजित की थी।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यालय में यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड), यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड), पिटकुल (उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड), एसएलडीसी (स्टेट लोड डिस्ट्रिब्यूशन कारपोरेशन) की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर जनता की राय ली गई। आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि दोनों पक्ष सुनकर टैरिफ पर अंतिम मंथन किया जा रहा है। अगले कुछ दिन में नए टैरिफ की घोषणा कर दी जाएगी।

To Top