
Uttarakhand: Banbhulpura: UPCL: हल्द्वानी नगर क्षेत्र में अत्यधिक लाइन लॉस को लेकर कुमाऊँ आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने विद्युत विभाग पर सख्त नाराजगी जताई है। आज़ादनगर विद्युत फीडर में 87 प्रतिशत और गांधी नगर फीडर में 70 प्रतिशत लाइन लॉस सामने आने पर आयुक्त ने इसे गंभीर लापरवाही बताया।
मंगलवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन की मदद से विशेष टीमें गठित कर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए। दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
आयुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लाइनमैन कई वर्षों से तैनात हैं, उनका अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए। साथ ही अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों के लाइनमैनों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएं।
मुख्य अभियंता आर.सी. गुंज्याल ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में सबसे अधिक लाइन लॉस आज़ादनगर और गांधी नगर फीडर में दर्ज किया गया है, जिस पर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी पर किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विजिलेंस और विभागीय टीमें सक्रिय होकर छापेमारी करेंगी और उन्हें प्रशासन की ओर से पूरी सुरक्षा दी जाएगी। बैठक में विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।






