Pauri News

उत्तराखंड में सुबह टहलने निकले पुलिसकर्मी पर हाथी ने बोला हमला, हुई दर्दनाक मौत


कोटद्वार: जंगलों से निकलकर वन्यजीव सड़कों पर आ रहे हैं। जंगलों के कटने से वन्यजीव बाहर निकल रहे हैं। इसी वजह से जानवरों और इंसानों के टकराव की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। कोटद्वार में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए एक पुलिसकर्मी पर हाथी ने हमला कर दिया। इस घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिसकर्मी कोटद्वार पुलिंडा मोटर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने के लिए गया था।

जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पुलिसकर्मी मंजीत पर रास्ते में हाथी ने हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े। हाथी के हमले से घायल हुए मंजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि कोटद्वार पुलिंदा मोटर मार्ग की ओर एक नहीं कई सारे लोग सुबह शाम वॉक पर निकलते हैं। लेकिन आजतक कभी ऐसा कोई मामला देखने का नहीं मिला। यह पहला मौका है जब हाथी ने मार्निंग वाक पर गए व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है। मंजीत की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

To Top