Almora News

अल्मोड़ा की ख्याति पाण्डे ने राष्ट्रीय खेलों में रचा इतिहास, राज्य की पहली खिलाड़ी बनीं


Khyati Pandey Table Tennis: Almora Success Story:

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में उत्तराखंड का परचम लहराया है। उत्तराखंड को सफलता दिलाने में बेटी और बटों दोनों का समान योगदान रहा है। अल्मोड़ा जिले की 11 वर्षीय खिलाड़ी ने राष्ट्रीय खेलों में अपनी बेहतरीन काबिलियत से सभी को चौंका कर मिसाल पेश को है। सोमवार को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी पर्पस हाल में महिला वर्ग के टेबल टेनिस मुकाबले में ख्याति ने दिल्ली की अनुभवी और बड़ी खिलाड़ी रिद्धिमा कपूर को 11-8, 6-11, 9-11, 11-8, 11-9 से हराकर जीत हासिल की। यह न केवल ख्याति के आत्मविश्वास का प्रतीक है, बल्कि उत्तराखंड के खेल जगत के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि वह राष्ट्रीय खेलों में यह कारनामा करने वाली राज्य की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

Join-WhatsApp-Group

खुद पर किया विश्वास रचा इतिहास

ख्याति का कहना है कि मैच के दौरान, उन्होंने अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया और हर पॉइंट को अपनी ताकत के रूप में लिया। पहले सेट की जीत के बाद वह थोड़ी घबराई, लेकिन उसने फिर अपनी गलतियों से सीखा और अगले दो सेट हारने के बाद भी मजबूत हिम्मत दिखाई। ख्याति की यह जीत दर्शाती है कि सही सोच और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी चुनौतियों को पार किया जा सकता है।मानेसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा ख्याति अगले महीने अंडर 13 प्रतियोगिता में भी भाग लेंगी।

माता-पिता भी हैं खुश

ख्याति का मानना है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से वह और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। ख्याति के इस ऐतिहासिक पल पर उनके परिवार ने भी गर्व महसूस किया, जिसमें उनके पिता गणेश पांडे, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, और उनकी माता जो एक गृहिणी हैं, का भी सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। उनकी उपलब्धि ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में राज्य के युवा खिलाड़ियों की संभावनाओं को उजागर किया है।

To Top