हल्द्वानी: गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 7 वीं के बच्चों ने इंग्लिश एक्टिविटी में प्रतिभाग किया । जिसमे बच्चों के द्वारा उनके चहेते कार्टून कैरेक्टर जैसे छोटा भीम, मोटू -पतलो, शीनचैन, नोबिता, डोरेमोन, शिवा आदि की मिमिक्री की । व कार्टून कैरेक्टर की मिमिक्री के माध्यम से नैतिक मूल्यों पर कहानी प्रस्तुति की ।
कक्षा 7 वी के सभी बच्चों ने इस एक्टिविटी में बड़-चढ़कर प्रतिभाग किया कक्षा 5 वी से 6 वी तक के सभी बच्चों ने इस एक्टिविटी में श्रोता के रूप में आनंद उठाया व प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने सभी बच्चों को नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया ।
इस एक्टिविटी का संचालन अंग्रेजी विषय की अध्यापिका सीमा नेगी द्वारा किया गया । स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ भावना बवाड़ी व प्रबंधक डॉ० विकल बवाड़ी, व अन्य शिक्षक सतीश चन्द्र, योगेंद्र जोशी, नीमा बिष्ट, मंजु थापा, विजय जोशी आदि ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उनकी सराहना की ।