Nainital-Haldwani News

काठगोदाम रेलवे स्टेशन में एंट्री और निकासी होगी अलग, अतिक्रमण हटाने का भी सुझाव


Haldwani news: Kathgodam railway station: काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। इससे काठगोदाम रेलवे स्टेशन में अंदर और बाहर जाने वालों की भीड़ लग जाती है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन का मंगलवार को सिक्योरिटी ऑडिट किया। इस दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार और निकासी द्वार अलग-अलग करने के साथ-साथ अन्य सुझाव दिए गए। ( Kathgodam railway station security audit )

एंट्री प्वाइंट बनेगा आकर्षक

मंगलवार को सिटि मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के नेतृत्व में आयोजित सुरक्षा ऑडिट में स्टेशन के प्रवेश और निकासी द्वार, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग स्थल, प्लेटफॉर्म और उसकी सुरक्षा, कंट्रोल रूम समेत 26 स्थानों का मुआयना किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में राज्य सरकार के अग्निशमन विभाग के माध्यम से स्टेशन का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग से अंदर आने वाले एंट्री प्वाइंट को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के साथ इस पर लगाए गए व्यवसायिक विग्यापन को हटाने पर जोर दिया गया। ( Entry and Exit point in kathgodam railway station )

Join-WhatsApp-Group

पार्किंग व्यव्स्था को ठीक किया जाएगा

एंट्री प्वाइंट के आसपास रेलवे की ओर से किराये पर दी गई दुकानों के अतिक्रमण को हटाने का सुझाव भी दिया गया। वहीं नरीमन चौराहे से लेकर गौला पुल काठगोदाम की ओर रेलवे भूमि की दीवारों को मजबूत करने और इस क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कार्रवाई करना, पार्किंग की व्यव्स्था को ठीक करने और प्री पेड टैक्सी बूथ को पुलिस के माध्यम से सुचारु करने के भी सूझाव दिए गए। ( Kathgodam railway station encroachment )

To Top