Uttarakhand News

उत्तराखंड रोडवेज की 180 बसों की दिल्ली में एंट्री बंद…

Ad

Delhi: Uttarakhand: Polution: Buses: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार से BS-6 मानकों से कम उत्सर्जन वाले वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले के तहत उत्तराखंड रोडवेज की लगभग 180 BS-4 श्रेणी की बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार का कहना है कि यह कदम प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। ( Delhi Government on Pollution )

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण संकट को लेकर कहा कि कोई भी सरकार दो-तीन महीनों में प्रदूषण को पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर सकती। उन्होंने स्वीकार किया कि बढ़ता प्रदूषण खासकर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है, हालांकि सरकार लगातार इसे नियंत्रित करने के प्रयास कर रही है। ( Uttarakhand buses no entry in Delhi)

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली के बाहर पंजीकृत BS-6 से कम श्रेणी के वाहनों को ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू होने की स्थिति में राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं दिया जाएगा। सरकार का दावा है कि हाल के दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, लेकिन यह पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर स्थिति में है। मौसम में बदलाव और दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली से 131 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई ट्रेनें भी देरी से चलीं। दिल्ली सरकार ने लोगों से प्रदूषण नियंत्रण उपायों में सहयोग करने की अपील की है। ( Uttarakhand Roadways Buses In Delhi)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top