Uttarakhand news: उत्तराखंड में इन दिनों बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई जा रही है। कई जिलों के गांवो में प्रवेश करने वाले मजदूर तथा फेरी वालों को सत्यापन करवाना अनिवार्य रखा गया है। और अब राज्य के एक और गांव ने इस नियम को लागू किया है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा साथ ही उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। ( Entry of outsiders prohibited )
₹500 का जुर्माना
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ और टिहरी जिले के कठूड माणदा गांव की तरह, अब चमोली जिले के देवाल के उलन्ग्रा गांव में भी फेरीवालों समेत बाहरी मजदूरों का सत्यापन को अनिवार्य कर दिया गया है। दरअसल यह कदम ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से उठाया है। ग्रामीणों ने बैठक कर यह अहम निर्णय लिया है कि यदि कोई भी बाहरी फेरीवाला या मजदूर गांव में बिना सत्यापन के प्रवेश करता है तो उससे ₹500 का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए गांव के प्रवेश सीमा पर साइन बोर्ड भी लगा दिया गया है। ( Entry of outsiders prohibited in dewal village )
बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ रही
गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। इतना ही नही पिछले दिनों गांव में चोरी की घटनाओं में बाहर के लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी। जिसके चलते गांव के लोगों ने यह कदम उठाया है। और बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश करने के लिए सत्यापन करना अनिवार्य रखा गया है।