Jobs

ESIC में निकली नौकरी, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन


Job News: ESIC: अगर आप कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। ईएसआईसी ने सुपर स्पेशलिस्ट, स्पेशलिस्ट, और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आप ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट (esic.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, और अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है।

ईएसआईसी भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 59 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यदि आप इन पदों पर आवेदन करने का विचार कर रहे हैं, तो आवेदन से पहले नीचे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Join-WhatsApp-Group

ईएसआईसी भर्ती 2024 में भरे जाने वाले पद

  • सुपर स्पेशलिस्ट (पूर्णकालिक/अंशकालिक): 4 पद
  • स्पेशलिस्ट: 5 पद
  • डेंटल सर्जन: 1 पद
  • सीनियर रेजिडेंट (3 वर्ष): 35 पद
  • सीनियर रेजिडेंट (1 वर्ष, जीडीएमओ के विरुद्ध): 14 पद
  • कुल पदों की संख्या: 59

ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा

  • सुपर स्पेशलिस्ट (पूर्णकालिक/अंशकालिक): 69 वर्ष
  • स्पेशलिस्ट: 69 वर्ष
  • डेंटल सर्जन: 45 वर्ष
  • सीनियर रेजिडेंट (3 वर्ष): 45 वर्ष
  • सीनियर रेजिडेंट (1 वर्ष, जीडीएमओ के विरुद्ध): 45 वर्ष

ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए आवश्यक योग्यता

  • इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ईएसआईसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता की जानकारी ध्यान से पढ़नी चाहिए।

ईएसआईसी में चयन पर वेतनमान

  • सुपर स्पेशलिस्ट (पूर्णकालिक): 2,00,000 रुपये प्रति माह
  • सुपर स्पेशलिस्ट (अंशकालिक): 1,00,000 रुपये प्रति माह
  • स्पेशलिस्ट (अंशकालिक): 60,000 – 1,00,000 रुपये प्रति माह
  • डेंटल सर्जन: 60,000 रुपये प्रति माह
  • सीनियर रेजिडेंट (3 वर्ष): 67,700 रुपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ध्यान दें कि इंटरव्यू में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता (टीए/डीए) नहीं दिया जाएगा।

इंटरव्यू का विवरण:

  • तारीख: 27 नवंबर 2024
  • समय: सुबह 09:30 से 10:00 बजे तक
  • स्थान: दूसरी मंजिल, एमएस ऑफिस, ईएसआईसी मॉडल अस्पताल, लुधियाना
To Top