हल्द्वानी: हरि शरणम् जन सेवायत 13-19 नवम्बर को होने जा रहे भक्ति महोत्सव के लिए मंगलवार को कथा स्थल पर धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। वाल्मीकि समाज के हजारों लोगों द्वारा यात्रा बड़ी धूमधाम से हल्द्वानी स्टेडियम से बाजे गाजे के साथ कथा स्थल पर पहुंची।
कथा स्थल पर पहुंचने पर संस्था प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाईजी एवं ने वाल्मीकि समाज का स्वागत किया गया इस अवसर पर विनोद दानी, व त्रिलोक नगर सुधार समिति के नेतृत्व में तल्ली व मल्ली बमौरी की महिलाओं ने वाल्मीकि समाज के लोगों का पारंपरिक कुमाऊनी रीति रिवाज से फूल बरसा कर छोलिया नृत्य के साथ स्वागत किया गया।
भोजन वितरण केसरवानी समाज के द्वारा हुआ. इस अवसर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, तरुण बंसल, प्रकाश हरबोला, प्रकाश रावत, ललित जोशी, अजय राजौर,अमरदीप चौधरी, राहत मसीह, रामू भारती आशु वाल्मीकि, सुरेश लाला, पार्षद रवि वाल्मीकि, विनय पाल, अजय पंडालिया, योगेश राजौर आदि वाल्मीकि समाज के हजारों लोग उपस्थित थे।