Election Talks

सीएम रहने के बावजूद संपत्ति के मामले में पीछे रह गए हरीश रावत, पत्नी ने भी पीछे छोड़ा


लालकुआं: विधानसभा चुनावों से पहले नामांकन के वक्त प्रत्याशी को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है। जब बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं से नामांकन दाखिल किया तब एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बता दें कि हरीश रावत सिर्फ 20 लाख रुपए की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन उनकी पत्नी उनसे कहीं ज्यादा अमीर हैं।

हरीश रावत इस बार लालकुआं विधानसभा सीट से चुनावों में उतर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने लालकुआं से अपना नामांकन पर्चा भरा है। रावत ने नामांकन पत्र में पिता का नाम राजेंद्र सिंह रावत और पता शक्ति विहार मजारा देहरादून दिखाया है। गौरतलब है कि हरीश रावत लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री धारक हैं और राजनीति में कई सालों से सक्रिय हैं।

Join-WhatsApp-Group

हरीश रावत कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। जब साल 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने इस्तीफा दिया था तो कांग्रेस ने हरीश रावत को ही मुख्यमंत्री बनाया था। अमुमन तौर पर हमने देखा है कि आम नेताओं की संपत्ति भी लाखों-करोड़ों को पार कर जाती है। लेकिन मुख्यमंत्री रहने के बाद भी हरीश रावत की संपत्ति अधिक नहीं है।

हरीश रावत के पास सिर्फ 25 हजार रुपए की नगदी है जबकि उनके बैंक में 20.65 लाख रुपए हैं। इतना ही नहीं हरीश रावत के पास एक भी गाड़ी नहीं है। लेकिन उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास 1.15 करोड़ से ज्यादा की नकदी और बैंक में 56.19 लाखों रुपए जमा है। इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास मर्सिडीज, फॉर्च्यूनर समेत तीन लग्जरी गाड़ियां हैं।

जहां हरीश रावत के पास 2 सोने व 1 चांदी की अंगूठी है। वहीं पत्नी के पास 190 ग्राम सोने के जेवरात हैं। बात संपत्ति की आती है तो हरीश रावत के पास पैतृक गांव भिकियांसैण में 500 वर्ग फीट का एक मकान है और 2.66 एकड़ कृषि भूमि भी उनके नाम है।

To Top