Uttarakhand News

हल्द्वानी: अल्मोड़ा, टनकपुर, पिथौरागढ़, रामनगर समेत रूट पर चलेगी एक्ट्रा बसें

Ad

हल्द्वानी: आगामी दिवाली पर्व पर रोडवेज को आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है। बीते सप्ताह में भी परिवहन निगम की कई बसें खाली रहीं, जिससे निगम की आमदनी प्रभावित हुई। हालांकि, अब त्योहारी सीजन को देखते हुए निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

रोडवेज प्रशासन के अनुसार, 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कर्मचारियों को ड्यूटी पर अतिरिक्त रूप से तैनात किया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। साथ ही, पर्व के दिनों में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को 1500 रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस बिष्ट ने बताया कि दीपावली के मौके पर दिल्ली, देहरादून, टनकपुर, पिथौरागढ़, रामनगर, बदरीनाथ और अल्मोड़ा रूटों पर बस सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। पिछले कुछ दिनों में कम यात्रियों के कारण बसें खाली रही थीं, लेकिन दिवाली के समय भारी भीड़ की संभावना है। निगम को उम्मीद है कि इस सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने से आय में भी सुधार होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top