Uttarakhand News

हल्द्वानी से दिल्ली जानें वाली बसों की बढ़ाई गई संख्या, त्योहार को देखते हुए बड़ा फैसला

Uttarakhand roadways
Ad

Uttarakhand: Haldwani: Road Ways: Buses: Delhi त्योहारी सीजन और छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। विभाग ने बताया कि छुट्टियों के दिनों में रोडवेज की कई बसें अतिरिक्त रूप से दिल्ली भेजी जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

परिवहन अधिकारियों ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में दिल्ली रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही प्रमुख बस अड्डों पर अतिरिक्त स्टाफ और टिकट काउंटर भी लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए यात्रियों से अपील की गई है कि वे अग्रिम टिकट बुक करवाएं।

रोडवेज प्रशासन का कहना है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि है और सभी बसों की फिटनेस, सफाई तथा समय-सारिणी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top