हल्द्वानी: आँख की फुंसी जिसे Eye Sty कहते हैं।यह आँख की पलकों पर बाहर की तरफ या अंदर की तरफ हो जाती है । ज्यादातर यह फुंसी बाहर की तरफ होती है। आम बोलचाल में इसे गुहेरी भी कहते है। इसे आँख में बिलनी के नाम से भी जाना जाता है।इस फुंसी में दर्द होता है , सूजन होती है। पलक झपकाने में काफी मुश्किल का सामना करना होता है। कई बार इससे आँख में खुजली या जलन भी होती है। रौशनी से थोड़ी परेशानी होने लगती है। फुंसी के बीच पीले रंग में पस भी नजर आ सकता है। फुंसी से कुछ पानी भी निकल सकता है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पांडे ने Eye Sty की परेशानी से निजात पाने के लिए होम्योपैथिक दवा बताई। उन्होंने बताया कि आंख में आई फंसी की जगह पर गुनगुने पानी से सेखते रहे इससे काफी हद तक परेशानी दूर होगी।
- STAPHYSAGRIA 1M ( 4 डोज हर 10 मिनट में )
- PULSATILLA NIGRICANS 200 ( बड़े पांच बूंदे और बच्चे 2 ड्रॉप)
- BELLADONNA 30 (2-2 बूंदे दिन में तीन बार )
- REPL.NUMBER 96 -STYE (15-20 बूंदे दिन में तीन बार )