
Mahendra Bhatt: Audio: Viral: Betalghat: नैनीताल जिले के बेतालघाट में हुई फायरिंग की घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में कथित तौर पर एक युवक उन्हें जानकारी देता है कि भाजपा समर्थकों ने गोलियां चलाई हैं, जिस पर भट्ट की आवाज़ सुनाई देती है – “चुनाव में तो गोलियां चलती रहती हैं।”
ऑडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। वहीं महेंद्र भट्ट ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि यह ऑडियो पूरी तरह फर्जी है और उनकी किसी से इस प्रकार की बातचीत नहीं हुई। उनका कहना है कि यह क्लिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के जरिए उनकी आवाज़ की नकल कर तैयार किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है।
उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर मामले की जांच की मांग की और कहा कि इस तरह की फेक सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।






