Haridwar News

उत्तराखंड में नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश, YouTube से ली थी ट्रेनिंग


Haridwar news: हरिद्वार से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां हरिद्वार में पुलिस ने नकली नोटों के साथ बाइक सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 500-500 के 44 नोट नकली नोट यानी कुल 22 हजार रुपए बरामद हुए है। इसके बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को देहरादून से अरेस्ट किया, जिनके पास भी करीब दो लाख रुपए नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्‍होंने यूट्यूब से नकली नोट छापने की ट्रेनिंग ली थी। ( Fake currency )

घर पर ही बना रहे थे नकली नोट

बता दें कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी उनकी नजर दो बाइकों पर सवार चार लोगों पर पड़ी, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास करीब 44 नकली नोट निकले। और सभी नोट 500-500 के थे। चारों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके दो अन्य साथी देहरादून के सुद्धोवाला में किराए पर कमरे पर लैपटॉप व प्रिंटर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करते है। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने तुरंत एक टीम को देहरादून भेजा और प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुद्धोवाला से एक आरोपी को अरेस्ट किया। उसके पास भी पुलिस को करीब 500-500 के 200 नकली नोट यानी कुल एक लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के कमरे से लैपटॉप, प्रिंटर, दो ब्लेड कटर, दो चमकीली ग्रीन टेप और नोट छापने का सामान बरामद किया। इसके अलावा दूसरे आरोपी को पुलिस ने देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र के दून एनक्लेव से गिरफ्तार किया। जिसके पास से भी पुलिस को 500-500 के 207 नकली नोट यानी कुल मिलाकर एक लाख तीन हजार रुपए बरामद हुए। ( Fake currency printing gang busted )

Join-WhatsApp-Group

बाजारों में चलाते थे नकली नोट

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लैपटॉप में 500 के असली नोट स्केन कर रखे हुए थे। उसी असली नोट से आरोपी जाली नोट तैयार करत थे। इसके बाद उन नकली नोटो को आरोपी देहरादून और हरिद्वार के बाजारों में बड़ी चालाकी से चलाते थे।

To Top