हल्द्वानी: पुलिस की वर्दी पहनकर नकली दरोगा बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाला बदमाश साथी सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों ने 19 जनवरी को हल्द्वानी में एक बुजुर्ग को अपने झांसे में लाकर उनकी सोने की अंगूठी और चेन झपट ली थी। बदमाश नकली दरोगा बनकर पहले भी कई लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।शनिवार को हैड़ाखान मंदिर के पास दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली। रात 8:20 बजे पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने पूरा मामला उगल दिया।
पुलिस ने दोनों के पास सोने की चेन और अंगूठी, बाइक यूपी 25 सीए 3347 बरामद की । बदमाशों ने बाइक के आगे यूपी पुलिस का लोगो लगाया हुआ था। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विनोद कुमार शर्मा निवासी हरदुवागंज अलीगढ़ और कालीचरण निवासी बरेली के रूप में हुई। विनोद कुमार शर्मा हाईस्कूल फेल है। विनोद ने बताया कि उन्हे बचपन से ही पुलिस में जाने का शौक था।
पढ़ाई पूरी नहीं हो पाने के कारण वह पुलिस में भर्ती तो नहीं हो सकता था इसलिए उसने नकली पुलिस बनने की सोची और लोगों को ठगने लगा।पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार शर्मा 35 साल से सोना-चांदी की ठगी कर रहा है। वह 100 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुका हैं। उसके खिलाफ उत्तराखंड में सात और उत्तर प्रदेश में चार मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:शहीद को पत्नी का सलाम,फौज में शामिल होकर ज्योती ने किया पति का सपना पूरा
यह भी पढ़े:जय हो…गणतंत्र दिवस परेड में अपनी टीम को लीड करेंगे उत्तराखंड के कैप्टन शुभम शर्मा
यह था पूरा मामला
ऊंचापुल निवासी डॉ. प्रमोद चंद्र गुरुरानी ने पुलिस को तहरीर दी की 19 जनवरी को वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। अचानक दो लोग बाइक से आए और पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगे, और उनकी गले की चेन और अंगूठी की तारीफ करने लगे और अपने बेटे की शादी में वैसे ही अंगूठी चेन बनाने की बात करने लगे, फोटो खींचने के बहाने उन्होंने अंगूठी और चेन मांगी और उनको लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़े:राष्ट्रीय बालिका दिवस:निकिता आर्य बनी चंपावत में डीएम,लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी
यह भी पढ़े:काशीपुर रोड पर ट्रक चालक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत