देहरादून: पुलिस ने फर्जी एसडीएम के नाम पर ठगी करने वाले अश्विनी कुमार के पास से 2 लाख अधिक की नकदी, 6 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, अलग अलग बैंक की पासबुक चेक बुक, आधार कार्ड और कई लोगों के पैन कार्ड और डीएल बरामद किए हैं। रविवार को सौरभ बहुगुणा पुत्र अरविंद कुमार निवासी कोटडा संतोष थाना प्रेमनगर देहरादून ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि अश्वनी कुमार श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति के द्वारा वादी को कोटड़ी संत में खसरा नंबर 308 में जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी एसडीएम बनकर अपने साथियों ड्राइवर पंकज शर्मा, कमल धामी, पिंकी तथा एक राजस्व उपनिरीक्षक के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर 15 लाख रुपए ठग लिए हैं। जिसमे पुलिस द्वारा उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर सोमवार को ठगी करने वाले आरोपी अश्वनी को सुद्धोवाला से गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:सरस्वती शिशु मंदिर से की पढ़ाई,अब नॉर्वे में वैज्ञानिक बने रुद्रप्रयाग के डॉक्टर अंकित बुटोला
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में स्कूल काटेंगे पलायन की जड़, 188 को मिली मंजूरी,सरकार ने दिए CBSE की मान्यता के निर्देश
पुलिस के अनुसार अश्विनी कुमार श्रीवास्तव 1991 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है। अश्वनी ने वर्ष 1991 में यूपी पीसीएस की परीक्षा भी दी थी। इसमें उसने मेन्स भी पास कर लिया था। साथ ही वह अलग अलग कंपनियों में नौकरी भी कर चुका हैं फिलहाल , वह यह जानकारी गलत दे रहा है या सही इस बात की पुष्टि होना बाकी हैं। इससे पूर्व भी अश्वनी ने हरिद्वार में भी 32 युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा था। इस मामले में वह जेल भी गया था।
यह भी पढ़े:रुद्रपुर में पिथौरागढ़ जैसा मामला, 13 साल की किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म,अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़े:पहले तोड़ा ट्रैफिक नियम फिर महिला दरोगा से भिड़े पार्षद और बेटा,उत्तराखंड पुलिस ने लिया एक्शन