
Fraud: Police: Uttarakhand: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ठग ने खुद को शिक्षक बताकर एक युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और तीसरी बार शादी करने के बाद दुल्हन को लाखों रुपये का चूना लगाकर उसकी स्कूटी लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़िता के शिकायत दर्ज कराते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
रहीम नगर की रहने वाली पीड़िता लखीमपुर खीरी में नौकरी करती है। उसकी मुलाकात वर्ष 2022 में फेसबुक पर राजीव कुमार नामक युवक से हुई थी। राजीव ने खुद को उत्तराखंड, काशीपुर (जिला उधम सिंह नगर) का निवासी बताया और यह भी कहा कि कोविड काल में उसने अपने माता-पिता को खो दिया है। उसने युवती को यह विश्वास दिलाया कि वह बी.एड. पास शिक्षक है और परिवार में कोई नहीं है।
धीरे-धीरे बातचीत गहराती गई और 20 मई 2022 को दोनों ने अलीगंज आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद राजीव युवती के साथ किराए के घर में रहने लगा। इस दौरान वह बार-बार नौकरी छूटने और जरूरतों का हवाला देकर युवती से पैसे मांगता रहा और लाखों रुपये हड़प लिए। एक दिन वह किसी बहाने से युवती की स्कूटी लेकर बाहर गया और फिर कभी वापस नहीं लौटा। जब युवती ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो फोन बंद मिला। बाद में पता चला कि राजीव ने स्कूटी बेच डाली है और पैसे लेकर मुरादाबाद के बुद्ध विहार में रहने लगा।
जांच में खुलासा हुआ कि राजीव पहले भी दो शादियां कर चुका है और उसके बच्चों की मांएं अलग-अलग हैं। यही नहीं, उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। 2016 में मुरादाबाद में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था और 2019 में कटघर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज होने पर वह जेल भी जा चुका है। पीड़िता का आरोप है कि राजीव ने न सिर्फ उसे बल्कि उसकी बहन को भी लगातार धमकी भरे संदेश और कॉल किए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






