Nainital-Haldwani News

कोरोना वायरस के बाद किसानों के आंदोलन से परेशान हल्द्वानी के व्यापारी,कौन पालेगा हमारा पेट !


हल्द्वानी: बाजार में बढ़ती भीड़ को देख के जहा एक तरफ कारोबारियों के चेहरे पर चमक दिख रही थी। वही दूसरी तरफ अब उन्हें इस बात का डर है कि देश कि राजधानी दिल्ली,जहां से पूरे देश का कारोबार जुड़ा हुआ हुआ है, वहां चल रहे किसानो के आंदोलन कि वजह से सीमाओं को भी बंद करने कि बात हो रही है। वहीं कई कंपनीयों से माल का आर्डर कैंसिल कर दिया है। मसाले दालें चावल मोटर पाट्रर्स और कपड़ा जूता फल फल सब्जी आदी की आवाजाही भी बंद हो गई है ।

बंजर जमीन को उपजाऊ और उस में अन्न को पैदा करने वाली ताकत रखने वाला किसान आज अपने हक के लिए लड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में हर प्रदेश के आ रहे किसानो का जमावड़ा लगा हुआ है। आने वाली पांच तारीख को एक और बैठक राखी गई है जिस में चालीस किसान लीडरों के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल मौजूद होंगे। किसान आंदोलन से हर तरह का कारोबार चौपट हो गया है, जहां हर दूसरे दिन सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही होती थी, वहीं किसान आंदोलन से दिल्ली के लिए पांचवे छटे दिन बडी मुश्किल से एक गाड़ी जा रही है। यहां दिल्ली भेजे जाने वाले सामीन लकड़ी सोप स्टोन लीसा और कागज का निर्यात पूरी तरह बंद है। कारोबारीयों का कहना है कि ऐसी तंगी में कैसे होगा काम, बाजार में से काम 30 से 38 फीसदी तक कम हो गया है, गोदामों में रखे-रखे सामान में चित्ती सी लगने लगी है ऐसे में बच्चों को पालें या बैंकों की किस्त भरें।

Join-WhatsApp-Group

वहीं दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने की बजाए बडंती जा रही है गुरूवार को 75,230 लोगों की टैस्टीग के आधार पर 3,734 नए मामलों का पता चला अभी तक कुल 570,374 मामले दिल्ली में आए हैं , जिसमें से 528,315 ठीक हो चुके हैं, वर्तमान में 32,885 एक्टीव केस मौजूद हैं।

To Top