Viral

भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद वायरल हुई “मिस्ट्री गर्ल”, Twitter पर ट्रेंड हुआ !


India Vs Pakistan: Match: Viral: Girl: भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर आईसीसी इवेंट के मुकाबले में हराया। विराट कोहली के शतक के बदलौत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। ये मुकाबला दुबई मे खेला गया था। इसी के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के खत्म होने के बाद कई महिला दर्शक वायरल हो रही है।

IND VS PAK के मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब लोग भारत और पाकिस्तान का मैच देखने में व्यस्त थे तभी कैमरामैन ने अपने कैमरे का फोकस स्टेडियम में मौजूद कई सुंदर लड़कियों पर रखा। जिसके बाद तो इन लड़कियों को देख लोगों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया। लोग मैच और स्कोर छोड़ उनका नाम-पता लगाने में जुट गए।

Join-WhatsApp-Group

मैच के बाद से ही इन लड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने लगीं और लोग यह पूछने लगे कि ये लड़कियां आखिर किसे सपोर्ट कर रही हैं। इन खूबसूरत लड़कियों के बीच जब कैमरे का फोकस एक लड़की पर गया तो लोगों की नजरें उसी पर ही टिकी रह गईं। स्टेडियम में मौजूद लड़कियों को देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये लड़कियां शायद पाकिस्तान की ही हैं। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

To Top