Udham Singh Nagar News

रामपुर रोड पर प्रिंस नरूला का ईवेंट, ऐसी मारपीट हुई कि बाथरूम में छिपना पड़ा!


रुद्रपुर: पंजाबी संगीत के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध प्रिंस नरूला का कुमाऊं आने का अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं रहा। यहां रामपुर रोड पर स्थित उनके कार्यक्रम के दौरान भयंकर माहौल देखने को मिला। प्रिंस से खींचातानी के बाद दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई तो वहीं बचने के लिए सिंगर नरूला को बाथरूम का भी सहारा लेना पड़ा। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, रुद्रपुर में रामपुर हाईवे पर स्थित एक होटल में बुधवार को पंजाबी गायक प्रिंस नरूला आए हुए थे। प्रिंस को बहुत सारे युवा देखना और सुनना पसंद करते हैं। इसलिए शहर के ही एक व्यक्ति द्वारा यह कार्यक्रम करवाया था। ऐसे में देखते ही देखते वहां भीड़ हो गई। फिर हुआ यूं कि कार्यक्रम के दौरान किसी ने प्रिंस नरूला का हाथ खींच लिया।

Join-WhatsApp-Group

इसके बाद आयोजक के समर्थकों में नाराजगी व्याप्त हो गई। उन्होंने विरोध किया तो दो गुटों में पहले कहासुनी शुरू हुई और फिर मारपीट होने लगी। आलम यह था कि एक वक्त पर गाने बजाने का कार्यक्रम कुर्सियों की लड़ाई का प्रत्यक्ष गवाह बन गया था। कई लोगों को इसी वजह से चोट भी लगी। गनीमत रही कि प्रिंस नरूला ने समय रहते एक जरूरी काम कर लिया।

बताया जा रहा है कि प्रिंस इस सब के बीच कार्यक्रम को छोड़कर बाथरूम में छिपने चले गए थे। कुछ इसी तरह उन्होंने अपनी जान छुड़ाई। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो कोतवाल विक्रम राठौर व रम्पुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि, पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही मामला शांत हो चुका था। कोतवाल विक्रम राठौर ने घटना की जांच किए जाने की बात बताई है। मामले में कोई तहरीर अभी तक पुलिस को नहीं मिली है।

To Top