Uttarakhand News

हल्द्वानी छतरी चौराहे के पास भीषण आग, दो दुकानें जलकर राख- वीडियो


Haldwani News: Deepak Adhikari: छतरी चौराहे के निकट नए बाजार में अचानक एक दुकान में भयंकर आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए भयावह रूप ले ली। देखते ही देखते आग ने दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वे पूरी तरह जलकर राख हो गईं आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, लेकिन उनकी टीम घटनास्थल पर 15-20 मिनट की देरी से पहुंची। इस दौरान आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे, लेकिन सफलता नहीं मिली फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना के कारण इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

To Top