
हल्द्वानी में सरप्राइज चेकिंग अभियान
हल्द्वानी पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और सार्वजनिक स्थलों पर अचानक चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों के आधार कार्ड व सामान की जांच की गई। कैंची धाम मेले को देखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज
प्रदेश में मानसून की दस्तक शुरू हो गई है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अन्य पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
कांग्रेस के अभियान पर भाजपा का पलटवार
कांग्रेस के ‘बेटी बचाओ अभियान’ पर भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को ‘पश्चाताप यात्रा’ निकालनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर लूटखसोट के आरोप लगाए।
टिहरी में बस हादसा, कई घायल
नई टिहरी-घनसाली मार्ग पर एक बस पलट गई, जिसमें 35 यात्री सवार थे। तीन गंभीर घायल व 15 को हल्की चोटें आई हैं। सभी यात्री गुजरात के निवासी हैं। राहत कार्य जारी है।
किसान रोड संगठन का धरना-प्रदर्शन
भारतीय किसान रोड संगठन ने रुड़की में रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बिजली, एनएच और चकबंदी से जुड़ी समस्याओं को लेकर कल दोपहर 3 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

