Uttarakhand News

देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे पांचों शहीद बेटों के पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि


Uttarakhand news: Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए हैं। सभी जवानों के पार्थिव शरीर देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाए गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी और सेना के अधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे जाएंगे। ( Five Martyred soldiers Dead body reached uttarakhand )

शहीद जवानों में रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी और टिहरी के थाती दांगल निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी हैं। पूर्व सीएम और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी,  विधायक बृज भूषण गैरोला, डीएम, एसएसपी ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Join-WhatsApp-Group

ये जवान हुए शहीद

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में टिहरी जिले के जांबाज आदर्श नेगी शहीद हुए हैं। 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे। आदर्श ने अपनी बारहवी तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से की। जिसके बाद वर्ष 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में थी। ( Adarsh negi )

आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जिले के कांडाखाल निवासी आनंद सिंह रावत भी शहीद हुए हैं। आनंद सिंह रावत की उम्र 41 साल थी। वो सेना में नायब सुबेदार के पद पर थे। शहीद का परिवार देहरादून में रहता है। तो वहीं उनकी मां और भाई गांव में रहते हैं। । ( Anand singh rawat )

पौड़ी जिले के हवलदार कमल सिंह भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। हवलदार कमल सिंह लैंसडाउन तहसील के पापरी गांव के निवासी थे। ( Kamal singh )

पौड़ी गढ़वाल जिले के राइफलमैन अनुज नेगी भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। अनुज नेगी रिखणीखाल तालुक के डोबरिया गांव के निवासी थे। ( Anuj negi )

आतंकी हमले में टिहरी गढ़वाल जिले के नायक विनोद सिंह भी शहीद हुए हैं। विनोद सिंह जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के रहने वाले थे। शहीद विनोद सिंह के परिवारवाले देहरादून के भनियावाला में रहते हैं। ( Vinod singh )

To Top