Dehradun news: Child died: देहरादून से एक दुखद घटना सामने आ रही है। जहां प्रेमनगर इलाके में गुरूवार दोपहर से लापता 5 वर्षीय बच्चे का शव प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत दशहरा ग्राउंड में निर्माण कार्य के लिए बने गड्ढे से बरामद हुआ है। पानी में डूब कर बच्चे की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। ( Dehradun news )
घर से खेलने निकला था
बता दें कि जितेंद्र कुमार निवासी मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेमनगर मंडी में काम करता है। जितेंद्र का 05 वर्षीय बेटा अधीर कुमार गुरुनानक स्कूल में पढ़ता है। गुरुवार को अधीर खेलने के लिए निकला। जब अधीर काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे, और जब काफी देर तक अधीर नहीं मिला तो परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात करीब 10 बजे पुलिस और स्थानीय लोगों ने देखा कि दशहरा ग्राउंड में तीन से चार फीट के गड्ढे में एक बच्चा पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने गड्ढे से बच्चे को बाहर निकाला। और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ( Five year old child died after drowning in a pit in dehradun )
लोगों में आक्रोश
मृतक बालक के पिता पिता मंडी में काम करते हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं प्रेमनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज ने कहा है मामले को लेकर डीएम एसएसपी भेंट कर जांच की मांग की है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। और आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।