
Haldwani News: Banbhulpura : Police: बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के कल आने वाले अहम फैसले से पहले प्रशासन ने तैयारी तेज़ कर दी है। संभावित हालात को देखते हुए मंगलवार को पुलिस, प्रशासन और रेलवे पुलिस बल की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया। अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट के फैसले से पहले किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रशासन ने साफ कहा है कि—
“सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाए, कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
फैसले से पहले क्षेत्र में तनाव न बढ़े, इसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी एजेंसियाँ पूरी तरह सतर्क हैं।






