Uttarakhand News

उत्तराकाशी में फटा बादल, पानी के बहाव में बह गई कई इमारते..

Ad

Uttarkashi Updates: उत्तरकाशी जिले के धराली गांव के पास स्थित खीरगंगा क्षेत्र में मंगलवार सुबह अचानक आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी। बाढ़ की चपेट में आकर कई होटल और दुकानें पानी व मलबे से भर गईं, वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है। धराली का बाजार इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।

प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना की हर्षिल यूनिट, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को भटवाड़ी क्षेत्र की ओर भेज दिया है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पूरे उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खासकर पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और अचानक आने वाली बाढ़ की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे सड़कों का संपर्क टूट गया है और कई ग्रामीण इलाकों में लोग फंसे हुए हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और गधेरों के पास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर या स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम से तुरंत संपर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top