Dehradun News

देहरादून से कुल्लू के बीच 18 जून से चलेगी फ्लाइट, इतना होगा किराया

Uttarakhand news: Flight between Dehradun and Kullu: उत्तराखंड से प्रतिदिन हजारों लोग हिमाचल को जाते हैं। उत्तराखंड से हिमाचल जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड से हिमाचल जाना अब और भी आसान हो जाएगा क्योंकि देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। और आगामी 18 जून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुल्लू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। ( Direct flight between Dehradun and Kullu )

इतना होगा किराया

बता दें कि 18 जून मंगलवार को पहली फ्लाइट कुल्लू से सुबह 8:25 पर उड़ान भरकर 9:35 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे यात्रियों को लेकर विमान कुल्लू के लिए उड़ान भरेगा। ये विमान एक घंटा 20 मिनट में कुल्लू एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। एलाइंस एयर का 72 सीटर विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को अपनी सेवाएं देगा। फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। देहरादून से कुल्लू मनाली के बीच एक व्यक्ति का एक तरफ का किराया 3,999 रुपए है। ( Direct flight between Dehradun and Kullu will start from 18th June )

Join-WhatsApp-Group

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

डीजीएम नितिन कादियान ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट पर वर्तमान में एलाइंस एअर सप्ताह में तीन-तीन दिन अयोध्या, अमृतसर और पंतनगर को अपनी सीधी उड़ानें संचालित कर रही है। देहरादून से कुल्लू तक इस फ्लाइट के शुरू होने यात्रियों को सहूलियत होने के साथ ही समय की बचत भी होगी। वहीं इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

To Top