Dehradun News

देहरादून एयरपोर्ट से बंगलुरु जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, क्या रहा कारण !

Ad

Uttarakhand News: Major Air Scare Averted in Dehradun Indigo Flight Makes Emergency Landing – उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है….जहां मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि देहरादून से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद तकनीकी खराबी आ गई। अचानक इंजन से असामान्य आवाजें आने लगीं…जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे तक 170 यात्रियों की सांसें थमी रहीं…लेकिन पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट (6E-6136) ने शाम करीब 6 बजकर 5 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद इंजन से अजीब आवाज आने पर पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और विमान को होल्डिंग पैटर्न में रखकर करीब 53 मिनट तक हवा में चक्कर लगाते रहे। इसके बाद शाम 6:59 बजे विमान को सुरक्षित रूप से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।

इस दौरान एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीमें, दमकल विभाग और एंबुलेंस मौके पर तैयार रहीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। विमान को जांच के लिए पार्किंग बे में खड़ा कर दिया गया है।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह तकनीकी खराबी संभवत: बर्ड हिट या इंजन फॉल्ट के कारण हुई हो सकती है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भेज दी गई है। फिलहाल जांच जारी है।

इस आपात स्थिति के चलते दिल्ली और मुंबई से देहरादून आने वाली दो अन्य फ्लाइट्स को एहतियातन डायवर्ट किया गया था…लेकिन अब हवाई संचालन फिर से सामान्य हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top