
TrainCancelled : IndianRailways : WinterFog : RailwayUpdate : TrainNews : PassengerAlert : सर्दियों की शुरुआत के साथ ही रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे का असर सबसे पहले ट्रेनों की रफ्तार और संचालन पर पड़ता है। हर साल की तरह इस बार भी रेलवे ने पहले से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है।
कोहरे के कारण हादसों और अव्यवस्था की आशंका को देखते हुए रेलवे ने जनवरी से मार्च के बीच कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है। खास तौर पर यूपी, बिहार से होकर गुजरने वाली और दिल्ली से चलने वाली कई जोड़ी ट्रेनें इस फैसले की जद में आई हैं।
रेलवे ने साफ किया है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। दिसंबर से फरवरी के बीच घना कोहरा ट्रेनों की समय-सारिणी को पूरी तरह बिगाड़ देता है। इसी कारण पूर्व मध्य रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से 24 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था करें।
कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी सूची
ट्रेन नंबर 18103 टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर–टाटा एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12873 हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार–हटिया एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15903 डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 1 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या–गया एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 23 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15619 गया–कामाख्या एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 24 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार–कामाख्या एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 22197 कोलकाता–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 1 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12327 हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12328 देहरादून–हावड़ा उपासना एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14004 नई दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14524 अंबाला–बरौनी हरिहर एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 24 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14112 प्रयागराज जंक्शन–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14111 मुजफ्फरपुर–प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस: 1 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द
यात्री यात्रा से पहले आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन से ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें…ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।






