
Dehradun:UttarakhandWeather:ColdWave:Fog: SnowfallAlert:Mussoorie: Nainital: Chamoli: Pithoragarh: UttarakhandNews: उत्तराखंड में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राज्य के ज्यादातर जिलों में ठंडी हवाएँ चलने लगी हैं और आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय राज्यभर में मौसम शुष्क बना रहेगा…लेकिन पर्वतीय इलाकों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
सुबह और शाम के तापमान में गिरावट के चलते लोग अब स्वेटर, जैकेट और गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। दिन में हल्की धूप राहत देती है…लेकिन रात में शीतलहर के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। बदलते मौसम ने पर्वतीय और मैदानी दोनों इलाकों में असुविधाएँ बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि यदि हल्की बारिश होती है तो ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है…जिससे ठंड और तेज हो सकती है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में शीतलहर का असर बढ़ने के संकेत हैं। वहीं मैदानी इलाकों में सुबह-शाम घने कोहरे ने तापमान को और नीचे गिरा दिया है।
ठंड बढ़ने के साथ ही वायरल बीमारियों के मामलों में भी इज़ाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि ठंड और धुंध से बचाव के उपाय करें। खासकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों की विशेष देखभाल जरूरी है।
पर्यटन स्थलों पर मौसम का अलग ही रंग दिखाई दे रहा है। मसूरी और नैनीताल में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है…जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। दिन के समय सैलानी धूप का आनंद ले रहे हैं…जबकि शाम होते ही ठंड में लिपटे नज़र आ रहे हैं।
फिलहाल मौसम विभाग ने अधिकारी ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक राज्य के सभी जिलों में शुष्क मौसम बना रहेगा…लेकिन उच्च पर्वतीय इलाकों में संभावित बर्फबारी के संकेतों पर सतर्क निगाह रखने की आवश्यकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि मौसम से जुड़ी आधिकारिक चेतावनियों पर ध्यान दें और जरूरी सावधानियाँ अपनाएँ।






