Dehradun News

VIDEO: युवाओं के साथ सड़कों पर उतरे पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी

Video - Shabddoot

देहरादून: राज्य की राजधानी देहरादून में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश की राजनीति के वरिष्ठ नेता माने जाने वाले हरीश रावत की तबियत अचानक बिगड़ गई। उनकी तबियत बिगड़ते ही मौके पर अफरा तफरी सा माहौल भी हो गया। बता दें कि राजधानी के पार्टी मुख्यालय में बेरोजगार युवकों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था और इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनका अंदाज ही उन्हें सबसे अलग भी बनाता है। विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार का तरीका हो या किसी मुद्दे पर प्रदर्शन करने का अंदाज, हरीश रावत कभी भी राजनीति की चमक से दूर नहीं रहते। इन दिनों भी हरीश रावत लगातार प्रदर्शन में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पूरे राज्य में भर्ती धांधली मामलों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

Join-WhatsApp-Group

इसमें कोई दोराय नहीं कि बार बार कोई ना कोई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है। इसी वजह से सरकारी नौकरी पाने की चाह में सालों साल तैयारी करने वाले युवाओं के साथ छल हो रहा है। उत्तराखंड सरकार की कार्यप्रणाली पर भी युवा सवाल उठा रहे हैं। गुरुवार को देहरादून में हुए लाठीचार्ज की गरम हवा पूरे राज्य के विभिन्न जनपदों में पहुंच चुकी है। पुलिस और युवाओं की बीच हुई झड़प ने मामला काफी गंभीर कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदर्शन कर रहे हरीश रावत भी बीमार हो गए हैं।

To Top